जोधपुर। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सिंधु महल में शिक्षाविद एच. एम. लालवानी मेमोरियल एजुकेशन सोसायटी, जोधपुर द्वारा कोविड 19 के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में मानव सेवा के कार्य करने वाले सिंधी समाज के समाजसेवियों का शॉल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम संयोजक अशोक लालवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में कन्हैया लाल टेवानी, अध्यक्ष सिंधु महल, युवा समाजसेवी राजकुमार आसुदानी, कुमार केवलरामानी, राजेश भेरवानी, मोहन भोजवानी राजकुमार परमानी, संजय चांदीरमानी प्रदेश अध्यक्ष सिन्धु सेना, झूलेलाल मंदिर के अध्यक्ष भगवान मुरझानी, सचिव राम चांदवानी, अशोक आसमानी, सिन्धु महिला मंडल की शम्मा मोरवानी, भारती रेवाचंदानी, पद्मा लालवानी, आरती मंगनानी, वीना सखरानी, भावना बुलानी, दीपक मोटवानी, रमेश मंगलानी, शेर सिंह फोगाट, सुनील का सम्मान किया गया।
सिंधु महल के चेयरमैन कन्हैया लाल टेवानी ने बताया कि कार्यक्रम में जोधपुर सिंधी समाज के विभिन्न पूज्य सिंधी पंचायतो, संस्थाओं, समितियों व सोसायटीओं के पदाधिकारी मौजूद थे जिनकी उपस्थिति में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया जिनमें मुख्य रुप से गंगाराम लालवानी, हरीश भेरवानी, राम देवानी, रमेश खटवानी, हरीश अयानी, के डी इसरानी, गोरधन वीरवानी, प्रताप भेरवानी, प्रभु ठारवानी, प्रदीप मोतियानी, सुरेश पी खेतानी, नरेंद्र लोकवानी, भगवान शिवलानी, हरीश देवनानी, भगवान चेलानी, नारायण खटवानी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ