Ticker

6/recent/ticker-posts

जोधपुर : सिंधी समाज आज करेगा सामुहिक अस्थियों का विसर्जन

जोधपुर । संत नामदेव ट्रस्ट,पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत,तथा सिंधु सेवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में स्व. राधिका हासाराम होतचन्दानी,भगवानदास कलवानी की स्मृति में दिनांक 2 जुलाई गुरुवार को सामुहिक रूप से अस्थियों का विसर्जन पुष्कर में किया जाएगा ट्रस्ट सचिव महेश खेतानी ने बताया कि पिछले दिनों कोरोना की वजह से कई परिवारों में अस्थियां विसर्जन करने से वंचित रह गए थे उन्हीं परिवार के कुछ परिजनों के साथ विसर्जन पुष्कर ब्राह्मणों की देखरेख में किया जाएगा। समाजसेवी पीताम्बर होतचन्दानी व हेमन्त कलवानी के सहयोग से शरह के विभिन्न स्वर्गाश्रमों, अनाथ आश्रम, वृद्धश्रमो में रखी हुई अज्ञात अस्थियां भी प्रवाहित की जाएगी।


बस को किया रवाना


प्रथम पुलिया स्थित सिन्धु सेवा केंद्र से परिजनों सहित 16 सदस्य सुबह 9 बजे बस में रवाना हुए। सेन्ट्रल पंचयात अध्यक्ष राम तोलानी, भरत आवतानी, चतुरदास शेरवानी, अपली तोलानी, जेठानन्द लालवानी, सुशील चेलानी, जय कृपलानी, नरेश संतलालानी, नारायण खटवानी ने अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित की।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ