Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कलेक्टर ने किया कोरोना सैम्पलिंग का अवलोकन

अजमेर। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सोमवार को विभिन्न शहरी डिस्पेन्सरी में कोरोना सैम्पलिंग का अवलोकन किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने उन्हें विभिन्न जानकारी दी।


जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने रामनगर और श्रीनगर रोड शहरी डिस्पेंसरी का अवलोकन कर कोरोना सेम्पलिंग की जांच की। इन स्थानों पर कोरोना सैम्पलिंग की बढ़ावा देने की जानकारी ली गई। उन्होंने नियमित तौर पर फील्ड में भेज कर अधिकतम व्यक्तियों के सैम्पल देने के लिए प्रेरित करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक व्यक्तियों के द्वारा सैम्पल दिए जाने से कोरोना संक्रमण का प्रारम्भिक स्तर पर ही पता लगाया जा सकेगा। इसके वह व्यक्ति स्प्रेडर नही बन पाएगा। अलाक्षणिक पॉजीटिव मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है।


उन्होंने कहा कि होम आइसोलेटेड मरीजों के स्वास्थ्य की निगरानी संबंधित डिस्पेंसरी के चिकित्सक द्वारा रखी जा रही है। इसके साथ-साथ मरीज एवं परिजन भी चिकित्सक से सीधे सम्पर्क कर सकता है। मरीजो की दवा का किट तथा अन्य उपकरण भी उपलब्ध करवाये जा रहे है।


उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए समस्त दिशा निर्देशों की पालना भी सुनिश्चित की जाए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ