पेंडिग कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
अजमेर। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अभय कमाण्ड सेंटर का निरीक्षण कर पेडिंग कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक अखिलेश मित्तल ने बताया कि जिला कलेक्टर ने अभय कमाण्ड सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कमाण्ड सेंटर की कार्य प्रणाली देखी तथा इस संबंध में कार्मिकों एवं अधिकारियों से चर्चा की। अभय कमाण्ड सेंटर से अपराधों पर नियंत्राण तथा तुरन्त पहुंच बनाने में सहयोग के संबंध में भी विचार विमर्श किया।
उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर ने अभय कमाण्ड सेंटर के विभिन्न पेडिंग कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए। शहर में विभिन्न स्थानों पर प्रस्तावित कैमरों की स्थापना को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। यातायात प्रबन्धन को अभय कमाण्ड सेंटर के माध्यम से बेहतर करने के संबंध में भी कहा। यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध जुर्माने के चालान भी आॅनलाइन बनाने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए भी कहा।
उन्होंने बताया कि एलीवेटेेड रोड सहित विभिन्न विकास कार्यों के कारण क्षतिग्रस्त हुई केबल को भी शीघ्र दुरस्त किया जाएगा। इससे कुछ कैमरों को पुनः कनेक्ट किया जा सकेगा। कमाण्ड सेंटर के द्वारा गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जा रहा है। यह सराहनीय है।
0 टिप्पणियाँ