Ticker

6/recent/ticker-posts

झूलेलाल चालिहो : घर पर ही होगी इष्टदेव श्री झूलेलाल की आराधना

अजमेर। सिंधी समाज के इष्टदेव श्री झूलेलाल के 40 दिवसीय व्रत व आराधना 16 जुलाई से घर पर रह कर होगी यह जानकारी देते हुए पूज्य लाल साहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट दिल्ली गेट अजमेर (झूलेलाल धाम) के प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी ने बताया के हर वर्ष देहली गेट स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ 40 दिवसीय व्रत उपासना की जाती रही है किंतु इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना के कारण यह घर मे रह कर संभव होगा। लौंगानी के अनुसार 16 जुलाई गुरुवार को सुबह 11 से 1 बजे तक विद्वान पंडित आत्माराम शर्मा द्वारा झूलेलाल धाम परिसर में व्रतधारियों को कंगणी बांध कर 40 दिवसीय व्रत का संकल्प दिलवाएंगे व्रत उपासना की अवधि में प्रतिदिन डाला जाने वाला अखो की कुनरी (कलश) व्रतधारी मन्दिर में ना रख कर अपने अपने घर लेकर जाएंगे वहीं पर स्नान ध्यान करने के पश्चात स्तुति करके चालिहा साहिब के पाठ के उपरांत आरती करके जल के जीवों को समर्पित करने के लिए प्रति दिन कुनरी (कलश)में अखो डालेंगे जो 40 दिन के व्रत पूर्ण होने पर दरयाशाह (जल) में प्रवाहित करेंगे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ