Ticker

6/recent/ticker-posts

झूलेलाल चालिहो / चंड उत्सव बुधवार को, घरों में ही करें पूजा

अजमेर। लॉकडाउन के कारण धार्मिक आयोजन नहीं हो पा रहे हैं। इस वैश्विक महामारी से निजात दिलाने के लिए बुधवार को चंड महोत्सव पर प्रार्थना कर विशेष पूजन किया जाएगा। देव भूमी पर जब भी कोई प्राकर्तिक विपदा आई है तो वरुण अवतार श्री झूलेलाल व देवी देवताओं ने देश दुनिया में सर्वकल्याण किया है इन विशेष पूजन चालिहो के अवसर पर चंद्र दर्शन का विशेष महत्व होता है। 


झुलेलाल मन्दिर वैशाली नगर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा ने बताया कि मन्दिर परिसर में ईश्वरदास जेसवानी, खुशीराम ईसरानी, गोविंद राम कोडवानी, इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर पं रमेश शर्मा, जय किशन लख्यानी, पूज्य सिंधी पंचायत सिन्धु भवन पंचशील नगर में राधाकिशन अहुजा, मनोज मेन्घानी, झूलेलाल मन्दिर अजयनगर, पूज्य उडेरो लाल मन्दिर आशागंज में अजीत पमनानी, लेखू श्री झूलेलाल मन्दिर सिन्धु, श्री झूलेलाल मन्दिर (साओ बहिराणो) केसरगंज में गोविंद राम घनश्याम एवं पूज्य झूलेलाल मन्दिर जेपी नगर सेक्टर-1 सहित अलग अलग मन्दिरों में विशेष पूजा अर्चना की जायेगी। शहर के मंदिरों के कपाट खुले रहेंगे, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख श्रद्धालुओं से घर पर रहकर पूजा करने की अपील की है।।


भारतीय सिन्धु सभा के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तिर्थाणी ने परिवारों को पूजा अर्चना और श्री झुलेलाल साईं के पंजड़े व भजनों में बच्चों को साथ सम्मिलित करने का आग्रह किया है ।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ