अजमेर। राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा पीसागन ब्लॉक व पुष्कर के निकटवर्ती गाँवों व माइग्रेट लेबर,विकलाग, दैनिक मजदूरी,जरूरतमंद परिवारों के लिए राहत सामग्री अभियान के अतेर्गत चौथे चरण में 500 राशन किट से भरी 8 अलग अलग गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एस.एन.शर्मा द्वारा रवाना किया गया
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए डॉ एस. एन.शर्मा ने बताया राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा कोविद-19 के अतेर्गत अब तक 3000 राशन किट व हाईगिन किट का वितरण किया जा चुका है जिसमे संस्थान द्वारा 10 किलो अट्टा,1 किलो चने की दाल, 2 किलो चावल, 1 लीटर तेल, 1 नमक 2 नहाने के साबुन, 2 कपड़े धोने के साबुन,मसाले,चाय की पती वितरण किया जा रहा है यह राहत सामग्री सभी माइग्रेट लेबर, विकलाग, दैनिक मजदूरी, जरूरतमंद परिवारों के यह उपयोगी सिद्ध होगी इसके साथ साथ परिवारों को वितरण करने से पूर्व उनके पूरे परिवार की स्वस्थ जांच भी की जाती है।
0 टिप्पणियाँ