अजमेर। राजस्थान समग्र कल्याण संस्था द्वारा अजमेर में ट्रांसपोर्ट नगर कायड़ रोड फॉयसागर पंचशील स्थित झुग्गी बस्तियों रहने वाले सभी परिवारों के लिए राहत सामग्री अभियान के अतेर्गत 500 राशन किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. एसएन शर्मा ने बताया राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा कोविद-19 के अतेर्गत अब तक 5000 राशन किट व हाईगिन किट का वितरण किया जा चुका है जिसमे संस्थान द्वारा 10 किलो आटा,1 किलो चने की दाल, 2 किलो चावल, 1लीटर तेल, 1 नमक, 2 नहाने के साबुन, 2 कपड़े धोने के साबुन, मसाले, चाय की पती वितरण किया जा रहा है यह राहत सामग्री सभी माइग्रेट लेबर, विकलाग, दैनिक मजदूरी, जरूरतमंद परिवारों के यह उपयोगी सिद्ध होगी इसके साथ साथ परिवारों को वितरण करने से पूर्व उनके पूरे परिवार की स्वस्थ जांच भी की जाती है।
0 टिप्पणियाँ