अजमेर। प्रदेश व जिले में इस वैश्विक महामारी में गत चार माह से आपके घरों में दुनियां भर की खबरे पहुंचाने का काम मीडिया के अथक प्रयासों से हुआ और कोरोना काल में संक्रमण का खतरा होने के बाद भी पल-पल की अपडेट आप तक पहुंची। अजमेर में भी हमारे साथियों ने खूब काम किया। सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में मीडियाकर्मियों को जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की ओर से मास्क और साबुन अजमेर जार सचिव विनोद वर्मा ने बांटे। अजमेर जार जिलाध्यक्ष अकलेश जैन के अनुसार आने वाले दिनों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए मीडियाकर्मियों को मास्क की अनिवार्यता रखनी ही है। अजमेर में नियमित कोरोना पॉजिटिव बढ़ रहे हैं।ये हाल तो तब है जब जांचों की प्रक्रिया ठंडे बस्ते में है।
इस अवसर पर जार प्रदेश उपाध्यक्ष विजय मौर्य अजमेर जार उपाध्यक्ष अरुण बाहेती, सचिव विनोद वर्मा, कोषाध्यक्ष विजय कुमार हंसराजानी, मीडिया प्रभारी महेंद्र टांक, राजकुमार वर्मा , महेश मूलचंदानी, नरेश गोड़, एन डी खान व साहिल आदि जार साथी उपस्थित रहे। जार अध्यक्ष राकेश शर्मा के निर्देश पर प्रदेश भर में जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के साथियों ने मीडियाकर्मियों को मास्क व साबुन की टिकिया बांटी । उन्होंने कोरोना के बढ़ते संक्रमण से चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मीडियाकर्मियों को आने वाले दिनो में अधिक सावधान रहना है। पत्रकारों के हित में जार द्वारा राजस्थान में किये गए प्रयास सराहनीय रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ