अजमेर। लायन्स क्लब अजमेर की ओर से भीषण गर्मी को देखते हुए निसहाय जानवरों के पीने के पानी के लिये सीमेंट की टंकीया विभिन्न स्थानों पर लगाने का निर्णय लेकर 25 सीमेंट की टँकीयों का निर्माण करवाया गया है। इस सेवा कार्य में सहयोग करने वाले पशु प्रेमी लायन प्रेमचंद लुनिया ने बताया टँकीयों को विभिन्न स्थानों पर आवश्यकता आनुसार लगाया जायेगा।
इस सेवा कार्य में लायन संजय शर्मा, लायन पी. आसवानी, लायन मुरलीधर वाधवानी, लायन सतीश भटनागर, सचिव लायन अशोक जैन उपस्थित थे। लायन आध्य्क्ष डॉ. कमलेश इनानी ने सभी का धन्यवाद किया एवं मुक प्राणिमात्र की सेवा का संकल्प लिया। उन्होंने कहा जीव सेवा सर्वोत्तम सेवा है।
0 टिप्पणियाँ