Ticker

6/recent/ticker-posts

हरियाली के लिए पौधे राेपे व पक्षियों के लिए परिंडे लगाए


जोधपुर। भा. ज. पा. जोधपुर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ईन्द्रा राजपुरोहित के निर्देशानुसार सोमवति हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में 20 जुलाई को सेक्टर 4 C.H.B स्थित श्री झूलेलाल पार्क में सरला चन्द्रप्रकाश गमनानी के नेतृत्व में नीलकंठ फाउंडेशन की अध्यक्ष भूमि मुकेश कृपलानी द्वारा पक्षियों के परींडे व पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।


कार्यक्रम में सरला चन्द्रप्रकाश गमनानी व भूमि मुकेश कृपलानी के साथ चौपासनी मंडल अध्यक्ष सोनिया कोहली, वार्ड नंः 8 की निवर्तमान पार्षद पायल जानयानी, हिमाक्षी शर्मा, निशा भुपेन्द्र विश्नोई, ललिता सुखनानी, प्रियंका त्यागी, वीना गेहानी, उषा सोतवाल, सेक्टर 4 पार्क के संरक्षक मुकेश रंगा व स्थानीय निवासी हेमंत जानयानी, अनिल शर्मा (ईन्दु) आदि गणमान्य उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ