अजमेर। प्राचीन श्री बालाजी मंदिर क्लोक टॉवर के पास स्थित प्राचीन श्री जागेश्वर महादेव मंदिर पर हरियाली अमावस्या के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल और उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि मंदिर महंत श्री महावीर प्रसाद गौतम द्वारा तः 7 बजे श्री जागेश्वर महादेव का वैदिक मन्त्रों द्वारा खस के अर्क से अभिषेक किया गया। और आरती कर भोलेनाथ का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया।
हरयाली अमावस्या के अवसर पर महादेव् के मंदिर को अशोक के पत्तों की माला तथा विभिन्न बेलों आदि से हरियाला किया गया और सांय 6 बजे महादेव का मावे और ड्राई फ्रूट्स से भव्य श्रृंगार किया गया। पंडित योगेश गौतम ने बतया की लॉक डाउन के चलते सरकारी दिशा निर्देशों की पलना में मंदिर में किसी भी भक्त के प्रवेश को पूर्ण रूप से निषेध रखा गया है।
0 टिप्पणियाँ