घर बैठे उपलब्ध हो सकेगी जॉब सिकर की सेवाएं
अजमेर। नेशनल केरियर सर्विस (एनसीएस) पोर्टल पर पंजीकरण करवा कर रोजगार प्रदाता एवं रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति लाभ प्राप्त कर सकते है।
रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक धर्मपाल मीणा ने बताया कि एनसीएस पोर्टल पर जिले के रोजगार प्रदाता एवं रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति अपनी आवश्यकताओं एवं योग्यताओं को दर्शाते हुए पंजीकरण करवा सकते है। इससे नियोक्ताओं को बिना अतिरिक्त ऊर्जा लगाये योग्य उम्मीदवार मिल जाते है। इनमें से उपयुक्त व्यक्ति का वे चयन कर सकते है। इसी प्रकार जॉब सिकर भी अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है। पोर्टल पर पंजीकरण करने के उपरान्त इनका बायोडाटा, योग्यता एवं अनुभव के संबंध में जानकारी पंजीकृत नियोक्ताओं को प्राप्त हो जाती है। इससे इनका रिजूमे कई नियोक्ताओं तक पहुंचने से अलग-अलग जगह आवेदन नहीं करना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि स्थानीय सेवा प्रदाता यथा पार्लऱ, जिम, हेयर ड्रेसर, इलेक्ट्रीशियन, वाशरमेंन, प्लम्बर, मोटर मैकेनिक, कोचिंग सेन्टर इत्यादि पंजीकृत कराये जा सकते हैं। इससे आमजन एवं नियोक्ताओं को यह लाभ होगा कि वे फोन कॉल से ही वांछित सेवाओं का लाभ उठा सकते है। इस पोर्टल का उपयोग करने का आम जनता के लिए कोई शुल्क नहीं है। जॉब सीकर को घर बैठे सेवा प्रदाता की सेवाऎं, प्रशिक्षण, अवसर, स्वरोजगार एवं रोजगार के अवसर की पर्याप्त जानकारी उपलब्ध हो पाती है। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु supportncs@gmail.com अथवा कॉल सेन्टर 18804251514 पर प्राप्त की जा सकती हैं।
0 टिप्पणियाँ