अजमेर में चिकित्सकों व नर्सिंग स्टॉफ का सम्मान
आईजी, कलक्टर व एसपी ने शॉल ओढ़ाकर किया सम्मान
अजमेर । पुलिस महानिरीक्षक डॉ. हवा सिंह घुमरिया ने कहा कि चिकित्सकों को अधुनिक युग के भगवान के रूप में माना गया है। कोरोना महामारी काल में उन्होंने यह बात सिद्ध भी की है। महामारी से युद्ध के केन्द्र में खड़े चिकित्सक व नर्सिंगकर्मी वॉरियर्स है, हम सभी उने जजवे को सलाम करते हैं।
पुलिस महानिरीक्षण डॉ. हवा सिंह घुमरिया, जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में डॉक्टर्स-डे पर कोरोनाकाल में बेहतरीन काम करनेवाले चिकित्सकों एवं नर्सिंग कर्मियों का सम्मान किया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक ने चिकित्सकों व स्टाफ के समर्पण भाव में काम करने की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में चिकित्साकर्मियों ने योद्धा की तरह महामारी के केन्द्र में रहकर संघर्ष किया। हम उनके इस समर्पण को सदैव याद रखेंगे।
जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने कहा कि अजमेर में चिकित्सा विभाग ने शानदार काम किया है। पॉजीटिव केस आते ही कन्टेनमेंट जोन का निर्धारण, स्क्रीनिंग, उपचार क्वारेंटाइन एवं अन्य कामों में पूरे सम्पर्ण एवं शक्ति के साथ काम किया। अजमेर में कोरोना से संघर्ष में चिकित्सकों का अहम योगदान है।
पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ 24 घंटे मुस्तैद रहकर काम करता रहा। चिकित्सा स्टाफ अपना यह जज्बा सदैव बनाए रखे।
कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वी.बी. सिंह, अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन, सीएमएचओ डॉ. के.के. सोनी ने भी लॉकडाउन में किए गए प्रयास और अनलॉक में की जा रही कार्यवाही से अवगत कराया।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार सोनी, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डॉ. सम्पत सिंह जोधा, आचार्य मेडिसिन डॉ. अनिल सामरिया, डॉ. पिंकी टांक, डॉ. मुनीष मीणा, आचार्य एनेस्थिसिया डॉ. सुनील गोठवाल, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशि परिहार, राजकीय शहरी डिस्पेंसरी पुलिस लाईन स्टाफ, एपीडेमियोलोजिस्ट मुकेश खोरवाल, नर्सिंग ट्यूटर हितेन्द्र कच्छावा, मेल नर्स द्वितीय राजकुमार, स्टाफ नर्स आरती लाखीवाल, स्टाफ नर्स सुमित्रा जोन, नर्सिंग कर्मी सत्यनारायण आदि को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम कैलाश चन्द्र शर्मा, द्वितीय हीरा लाल मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ