Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉ. आरूषि मलिक ने संभाला संभागीय आयुक्त का कार्यभार

कोरोना एवं टिड्डी दल से बचाव होगी प्राथमिकताएं


अजमेर। डॉ. आरूषि मलिक ने गुरूवार को अजमेर संभागीय आयुक्त का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि राजस्थान के हृदय स्थल पर कार्य करना अपने आप में गौरव का विषय है। यह संभाग टोंक एवं अजमेर कलेक्टर के रूप में पूर्व परिचित है। वर्तमान में कोरोना एवं टिड्डी दलों जैसी चुनौतियों से निपटना पहली प्राथमिकता रहेगी। कोरोना से बचाव के लिए जन जागरूकता के विशेष प्रयासों पर ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही गरीब एवं जन कल्याण से जुड़ी योजनाओं को उसके वास्तविक जरूरतमंद तक पहुंचाने के लिए प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सत्तार खान, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ