अजमेर। कैसर गंज व्यापर संघ अध्यक्ष रमेश जैन एवं महासचिव जय गोयल ने बताया की कोरोना महामारी को फैलने से रोकने की दिशा में कैसर गंज व्यापारिक एसोसिएशन के व्यापारी अपने प्रतिष्ठान स्वम् की इच्छा से रात्रि 08 बजे बंद कर देंगे।
व्यापारियों ने सर्व सम्मति से ये निर्णय लिया है क्यूंकि व्यापारियों की सोच है की जिस भी व्यक्ति को अपनी दिनचर्या की या दैनिक उपयोग की वास्तु खरीदनी है वो रात्रि 08 बजे तक आराम से खरीद सकता है इसके बाद देखने में आया है की लोग बेवजह ही अपने घरों से घूमने निकल जाते हैं जिस्सके कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा रहता है।
प्रवक्ता विकास अग्रवाल ने बताया की कैसर गंज व्यापर संघ के पदाधिकारियों द्वारा बाजार के सभी प्रतिष्ठानों में रात्रि 08 बजे बंद होने के सन्देश वाले पोस्टर भी लगा दिए हैं तथा साथ से सोशल डिस्टन्सिंग की पलना एवं मास्क की अनिवार्यता का आग्रह किया है।
इसी प्रकार गोल चक्कर व्यारिक संघ अध्यक्ष विष्णु मंगल, कबीर मार्ग व्यापारिक संघ अध्यक्ष राजीव निराला, स्टेशन रोड व्यापारिक संघ अध्यक्ष बालेश गोहिल, सीताराम बाजार अध्यक्ष मनीष गोयल एवं कवंडसपुरा व्यापारिक संघ पूर्व अध्यक्ष राजेश गोयल एवं सचिव विजय नरचानी द्वारा भी उनके बाजार में रात्रि 08 बजे बंद के पोस्टर लगवाए गए हैं।
0 टिप्पणियाँ