Ticker

6/recent/ticker-posts

बिजली बिल समय पर जमा कराएं उपभोक्ता

बिजली बिल सही, संशय ना करें उपभोक्ता


अजमेर विद्युत वितरण ने किया स्पष्ट, डिस्कॉम उपभोक्ताओं की सेवा के लिए प्रतिबद्ध


अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने 11 जिलों के उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे बिजली बिल समय पर जमा कराएं। उभोक्ताओं को राहत देने के लिए 31 जुलाई तक बिल जमा कराने पर आंशिक रूप से भुगतान की सुविधा भी दी गई है। बिल नियमानुसार सही हैं, इसमें किसी तरह का संशय नहीं होना चाहिए।


अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री वी.एस. भाटी ने बताया कि निगम द्वारा कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन अवधि के दौरान उपभोक्ताओं को विद्युत बिल प्रोविजनल आधार पर जारी किए गए। निगम द्वारा उपभोक्ताओं को माह जुलाई में वास्तविक उपभोग के आधार पर बिल जारी किए गए हैं, जिसमें उपभोक्ताओं के द्वारा लॉकडाउन अवधि में जमा करवाए गए विद्युत बिलों की राशि का समायोजन किया गया है। इसके अतिरिक्त घरेलू एवं कृषि श्रेणी के उपभोक्ताओं को 30 जून तक या उससे पूर्व भुगतान करने पर 5 प्रतिशत की छूट एवं अन्य उपभोक्ताओं को एक प्रतिशत छूट का समायोजन भी जुलाई के बिल में किया जाकर उचित राहत प्रदान की गई है।


उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त औद्योगिक प्रतिष्ठान एवं व्यावसायिक उपभोक्ताओं (राजकीय प्रतिष्ठान एवम् लॉकडाउन से मुक्त प्रतिष्ठानों को छोड़कर) के विद्युत कनेक्शनों के जो स्थायी शुल्क 23 मार्च से 30 जून तक स्थगित किए गए थे, उस राशि का 50 प्रतिशत जुलाई माह के बिलों की राशि में जोड़ा गया है। नवीन अनुमोदित विद्युत दरों के अन्तर का बकाया जोकि बिलिंग माह मार्च-2020 से जून-2020 से संबंधित है, को भी बिल माह जुलाई में जोड़ा गया है।


पुराना बकाया ईंधन अधिभार 1.24 पैसा जो कि विभिन्न पूर्व तिमाहियों से संबंधित है, की वसूली भी बिल माह जुलाई के विद्युत बिलों में की गई है। विशेष ईंधन अधिभार जो कि अप्रैल-2018 से जून-2018 के उपभोग पर वसूलनीय है, की एक किश्त (5 पैसे प्रतिमाह की दर से) की वसूली भी बिलिंग माह जुलाई में की गयी है।


इसी तरह 01 अप्रेल से 30 जून की अवधि के दौरान उपभोक्ताओं को जारी किये गये विद्युत बिल की राशि जिनका भुगतान उपभोक्ता द्वारा अभी तक नही किया गया है, उन्हें आंशिक रूप से भुगतान करने की सुविधा 31 जुलाई तक दी गई है। इस संबंध में यह स्पष्ट किया गया है कि उपभोक्ताओं को बिल नियमानुसार सही जारी किए गए हैं। इसमें किसी भी प्रकार का संशय नहीं है।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ