Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व युवा कौशल दिवस : ब्रैण्ड एम्बैसेडर एवं स्किल आईकन को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री गहलोत ने वीसी के माध्यम से किया प्रोत्साहित


अजमेर। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर एक दिवसीय डिजिटल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीसी के माध्यम से कौशल प्राप्त युवाओं को प्रोत्साहित किया। अजमेर में इस दौरान संभागीय आयुक्त डॉ. आरूषी मलिक तथा जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने स्थानीय ब्रैण्ड एम्बैसेडर योगेश कुमार एवं स्किल आईकन अशफाक मोहम्मद को सम्मानित किया।


जिला स्तरीय कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त डॉ. आरूषी मलिक एवं जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अजमेर से ड्रॉफ्टस्मैन सिविल प्रशिक्षित योगेश कुमार को जिले के ब्रैण्ड एम्बैसेडर के रूप में सम्मानित किया गया। इनका चयन निर्माण क्षेत्र में अहम भुमिका निभाकर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कार्य करने के कारण राज्य स्तर पर गठित कमेटी द्वारा किया गया। इसकी अनुशंसा उपनिदेशक प्रशिक्षण अशोक कुमार, प्रार्चाय एस.बी.माथुर एवं नरेश शर्मा के द्वारा की गई। वर्तमान में ये ड्राफ्टस्मैन के रूप में सिविल कार्यों के माध्यम से प्रतिमाह एक लाख से अधिक आय प्राप्त कर रहे है।


इसी प्रकार आरएसएलडीसी के स्किल आईकन अशफाक मोहम्मद को 11 हजार का चैक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। आरएसएलडीसी से प्रशिक्षण के उपरान्त श्री अशफाक को 20 हजार से अधिक का प्रतिमाह वेतन मिल रहा है।


संभागीय आयुक्त डॉ. आरूषी मलिक ने प्रवासियों के स्किल मैपिंग कार्य को तत्परता से सम्पन्न करने के निर्देश दिए। साथ ही राज्य सरकार की आरटीडी (रिकूट, ट्रेन्ड एण्ड डिप्लॉय योजना) को अधिकाधिक प्रसारित करने एवं इस योजना का लाभ अधिक से अधिक संभाग के युवाओं को दिलाए जाने के उद्देश्य से श्रम विभाग, रोजगार विभाग, जिला उद्योग केन्द्र, रीको एवं आरएसएलडीसी को समन्वय पूर्वक कार्य करते हुए इस योजना के सफल संचालन के निर्देश दिए गए।


इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा, श्रम आयुक्त विश्वेश्वर, आरएसएलडीसी समन्वय निखिल बत्रा, उपआर्चाय रामनिवास एवं प्लेसमेंट ऑफिसर शैलेन्द्र माथुर उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ