अजमेर। अरूणा सिंह ने उत्तर पष्चिम रेलवे के अपर महाप्रबन्धक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। इससे पूर्व अरूणा सिंह उत्तर रेलवे, नई दिल्ली में मुख्य संचार इंजीनियर के पद पर कार्यरत थी।
अरूणा सिंह भारतीय रेल सिग्नल इंजीनियर्स सेवा (आई.आर.एस.एस.ई.) के बैच 1985 की अधिकारी है । अपने सेवाकाल में अरूणा सिंह को रेलवे बोर्ड, उत्तर रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करने का गहन अनुभव प्राप्त है। अरूणा सिंह ने हैदराबाद में मंडल रेल प्रबन्धक के पद पर सेवाएं प्रदान की है। इससे पूर्व उत्तर पष्चिम रेलवे पर वे मुख्य संचार इंजीनियर, मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर (प्रोजेक्ट) तथा प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं प्रदान कर चुकी हैं।
0 टिप्पणियाँ