अजमेर। पुलिस ने 22 जुलाई को हुए अजमेर के पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम शर्मा हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सरे आम गोलीबारी कर विक्रम शर्मा को मौत के घाट उतारने वाली इस सनसनीखेज वारदात को वरुण चौधरी गैंग ने अंजाम दिया।
जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने मामले की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 22 जुलाई को विक्रम शर्मा पर सरेआम गोलीबारी करके मौत के घाट उतार दिया गया था। यह वारदात वरुण चौधरी ने धर्मेंद्र चौधरी की हत्या की रंजिश के चलते करवाई। वरुण चौधरी की गैंग पिछले लंबे समय से विक्रम शर्मा की रैकी कर रही थी।
पुलिस ने आज आरोपी मोहित सोनी और चंद्रेश उर्फ चिंटू को गिरफ्तार किया है। अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने दावा किया कि इस मामले में अभी और गिरफ्तारियां होनी है। पुलिस को अब इस मामले में गैंगस्टर वरुण चौधरी के साथ ही उसकी गैंग के प्रमुख सदस्यों अन्य आरोपियों की तलाश है।
0 टिप्पणियाँ