Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना पर सख्ती शुरू

565 लोगों पर लगाया 1.53 लाख का जुर्माना, जारी रहेगा अभियान


अजमेर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। मास्क नहीं पहनने, खुले में थूकने और सोशल डिस्टेसिंग की पालना नहीं करने पर जिले में 565 लोगों पर 1.53 लाख का मुकदमा दर्ज किया गया है। नियमों की अवहेलना पर कार्रवाही जारी रहेगी।


अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट विशाल दवे ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा एडवाईजरी जारी की गई है। इसके साथ-साथ समय-समय पर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा भी दिशा निर्देश जारी किए थे। इन एडवाईजरी एवं दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर नियमानुसार जुर्माना आरोपित किया गया। इस दौरान अब तक 565 प्रकरण बनाकर एक लाख 53 हजार 400 रूपए वसूले गए।


उन्होंने बताया कि उपखण्ड क्षेत्र अजमेर में 16 प्रकरणों से 5 हजार 800, ब्यावर में 11 प्रकरणों से 2 हजार 200, किशनगढ में 197 प्रकरणों से 60 हजार 200, सरवाड़ में 13 प्रकरणों से 2 हजार 600, केकड़ी में 23 प्रकरणों से 4 हजार 600, अरांई मेें 67 प्रकरणों से 13 हजार 500, पीसांगन में 19 प्रकरणों से 7 हजार, भिनाय मेें 6 प्रकरणों से एक हजार 200, मसूदा में 95 प्रकरणों से 22 हजार 900, पुष्कर में 57 प्रकरणों से 17 हजार 300 एवं नसीराबाद में 61 प्रकरणों से 16 हजार 100 की जुर्माना राशि वसूली गई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ