Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने किया कोरोना प्रभावित हॉट स्पॉट क्षेत्रों का दौरा

दिशा-निर्देशों की पालना के दिए निर्देश


अजमेर। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित तथा पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने शनिवार को कोराना प्रभावित हॉटस्पॉट क्षेत्रों का दौरा कर कोरोना महामारी के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की पालना के निर्देश दिए।


अतिरिक्त जिला कलेक्टर विशाल दवे ने बताया कि अजमेर शहर में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों का जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा दौरा किया गया। उन्होंने पहाडगंज, डिग्गी चौक, नला बाजार, दरगाह क्षेत्र तथा देहली गेट का अवलोकन किया। क्षेत्र के निवासियों से सरकार द्वारा जारी एडवायजरी एवं दिशा-निर्देशों की पालना करने की अपील की।


उन्होंने बताया कि कोरोना प्रभावित क्षेत्र के व्यक्तियों के सेम्पल चिकित्सा विभाग द्वारा लिया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। प्रत्येक व्यक्ति की सेम्पल लेकर उसकी जांच शीघ्रता से करवाई जाए। जांच के उपरान्त कोरोना पोजीटिव अलाक्षणिक मरीजों को घर पर ही उपचार उपलब्ध करवाकर होम आइसोलेट किया जाएगा। पोजीटिव में से गंभीर मरीजों का ही अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि शादी, आयोजन तथा अंतिम संस्कार के संबंध में सरकार तथा जिला प्रशासन के द्वारा जारी निर्देेशों की पालना अनिवार्य रूप से की जानी चाहिए। लोगों के इक्ट्ठा होने की सीमा की कड़ाई से पालना करने के लिए इन आयोजनों की पुलिस विभाग द्वारा वीडियोग्राफी की जाएगी। दिशा निर्देशों की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. सोनी भी उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ