Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : झूलेलाल चालीहो महोत्सव का शुभारंभ, घरों पर ही होगी पूजा, प्रार्थना

पूजन व सेवा कार्याें से ही हम सफल होंगे : महंत स्वरूपदास उदासीन


अजमेर। हम सब मिलकर निरंतर पूजन व नाम स्मरण करते रहें और जरूरतमंद परिवारों की सेवा करते रहें तो निश्चित रूप से हम सफल होगें व ऐसी महामारी से हम बच सकेगें। अपनी मर्यादाओं का हम पालन करेंगें तो युवा पीढ़ी भी संस्कारवान होगी। ऐसे आर्शीवचन ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूपदास उदासीन, निर्मलधाम दरबार के स्वामी आत्मदास जी, जतोई दरबार के भाई फतनदास ने सिन्धु समिति की ओर से इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर, चांद बावड़ी के सहयोग से 19वें झूलेलाल चालीहो उत्सव का पूजन व पंचमहाज्योत प्रज्जवलन के अवसर पर कहे।


पं. रमेश शर्मा ने बताया कि सहित संतों के आर्शीवाद से ईष्टदेव झूलेलाल का चालीहो महोत्सव का पूजन, प्रार्थना अपने अपने घरों पर रहकर परिवार सहित किया जा रहा है। देश दुनिया में कोरानावायरस से हो रहे बीमारी को समाप्त करने की प्रार्थना करते हुये सभी के स्वस्थ रहने की कामना की जा रही है। शुभारम्भ संतो महात्माओं द्वारा किया गया जो निरंतर अलग अलग मंदिरों सहित घरों पर रहकर पारिवारिक आयोजन किये जायेगें। जिसका समापन 25 अगस्त को किया जायेगा।


सेवाधारी प्रकाश जेठरा ने बताया कि इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर के साथ पूज्य लाल साहब मन्दिर नसरपुर दरबार नानक का बड़ा, झूलेलाल मन्दिर चौरसियावास रोड, पूज्य सिंधी पंचायत सिन्धु भवन पंचशील नगर, श्री झूलेलाल मन्दिर अजयनगर, पूज्य उडेरो लाल मन्दिर आशागंज, श्री झूलेलाल मन्दिर सिन्धुवाड़ी, श्री झूलेलाल मन्दिर (साओ बहिराणो) केसरगंज एवं पूज्य झूलेलाल मन्दिर जेपी नगर सेक्टर-1 सहित अलग अलग मन्दिरों में पूजा अर्चना की जा रही है।


सांस्कृतिक सचिव कलाकार घनश्याम भगत ने बताया कि परिवारों मे युवा वर्ग को चालीहो में प्रार्थना व पंझडा गीत स्मरण कराने के लिये कलाकारों द्वारा ऑनलाइन प्रस्तुतियां दी जा रही है जिसका व्हाटसअप पर भिजवाया गया है जिसमें कलाकार धर्मदास भगत, प्रकाश मोटवाणी, ललित भगत, ढोलण शर्मा, पूनम लालवाणी, दीपक तेजावत द्वारा तैयार किये गये है। अध्यक्ष जयकिशन लख्याणी व नरेन्द बसराणी ने संतो का स्वागत सत्कार किया।


पूजन में मन्दिर सेवाधारी गोविन्दराम, ईश्वर पारवाणी, बाली भेरवाणी, घनश्याम चंदनाणी, राम बलवाणी, एडवोकेट अशोक तेजवाणी, बलराम, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, महेश टेकचंदाणी, हरिकिशन टेकचंदाणी, पारस लौंगाणी, सेवक पंजवाणी, गोपाल माखीजाणी, दिलीप बूलचंदाणी, किशन केवलाणी, जगदीश बसरमलाणी, खेमचंद नारवाणी, मनोज मेंघाणी, हरीश केवलरामाणी सहित सेवाधारी उपस्थित थे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ