Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : गौमाता को हरा चारा खिलाया 

अजमेर। सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर की और से शिवरात्रि से चलायी जा रही मुहीम गौ सारथी में आज सावन माह के तीसरे सोमवार एवं हरयाली अमावस्या के पवन अवसर पर पंचशील स्थित कानजी हाउस मे रहने वाली गौ माता को हरा चारा खिलाया। संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल एवं उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने बताया की संस्था की और से सावन माह के प्रत्येक सोमवार, हरियाली तीज, दोनों प्रदोष एवं दोनों ग्यारस को प्रत्येक दिन एक ट्रॉली हरा चारा गौ माता को खिलाया जायेगा। आज चारा खिलने वालों में नोरत बंसल, नक्श गुप्ता, संदीप गोयल, जय गोयल, राहुल गोयल आदि उपस्थित थे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ