Ticker

6/recent/ticker-posts

आयुष नीति प्रारूप समिति की बैठक आयोजित

आयुष नीति 2020 के प्रारूप को दिया अन्तिम रूप


अजमेर। चिकित्सा एव स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य आयुष नीति 2020 के प्रारूप पर विचार-विमर्श कर अन्तिम रूप प्रदान करनें हेतु बुधवार कोे आयुष नीति प्रारूप समिति की बैठक आयोजित हुई।


आयुर्वेद विभाग की निदेशक सीमा शर्मा ने बताया कि बैठक में राजस्थान राज्य आयुष नीति 2020 पर विस्तार से चर्चा कीे गई। आयुष नीति की प्रस्तावना राजस्थान की पृष्ठभूमि, उद्देश्य, कार्य-नीति एवं महत्व जिसमें आयुष सेवायें- स्वास्थ्य रक्षा कार्यक्रम, आयुष शिक्षा, शोध एवं विकास, प्रकाशन एवं प्रलेखन, क्षमता निर्माण एवं कौशल विकास, औषधी, आयुष वेलनेस पर्यटन, सूचना शिक्षा एवं संचार, सूचना प्रणाली तथा वित्तीय आवंटन, प्रोत्साहन, अनुदान, अन्तर्विभागीय सहभागिता, गवर्नेंस, संस्थागत तंत्र, नियामक ढांचा, नीति की वैधता आदि पर विस्तार से चर्चा करते हुये आयुष नीति 2020 के प्रारूप में आवश्यक संशोधन कर , नीति को अन्तिम रूप प्रदान किया गया।


उन्होंने बताया कि आयुष नीति 2020 के प्रारूप में आयुष की विभिन्न सेवायें जैसे चिकित्सालय/औषधालय तथा स्वास्थ्य रक्षा कार्यक्रम में जनस्वास्थ्य, जनजाति स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, किशोरावस्था स्वास्थ्य, वृद्धजन स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, जीवन शैली प्रबन्धन, नशामुक्ति एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रम को सम्मिलित किया गया है।


उन्होंने बताया कि शासन सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने आयुष नीति की आवश्यकता पर बल देते हुए समस्त स्टेकहोल्डर्स को वर्तमान में इन पद्धतियों की मांग व आवश्यकतानुसार अधिक अनुसंधान पर बल दिया। शासन सचिव द्वारा राजकीय आयुर्वेद रसायनशाला का निरीक्षण किया गया।


इस अवसर पर राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति प्रो. अभिमन्यु कुमार सिंह , राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के निदेशक श्री संजीव शर्मा, होम्योपैथी चिकित्सा विभाग जयपुर की निदेशक डॉ रेणू बंसल, अतिरिक्त निदेशक (आयुर्वेद) डॉ. आनन्द कुमार शर्मा, राजस्थान स्टेट मेडिसिनल प्लान्टस बोर्ड जयपुर के सदस्य सचिव डॉ. मनोहर पारीक सहित विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ