महिला सशक्तिकरण के लिए करेंगी कार्य
अजमेर । लायंस क्लब अंतरराष्ट्रीय प्रांत 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी, उदयपुर ने लाइनेस्टिक वर्ष 2020-21 के लिए लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज की सदस्य लायन आभा गांधी को महिला सशक्तिकरण का प्रांतीय सभापति नियुक्त किया है । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि आभा गांधी द्वारा गत वर्ष बेटी बचाओ कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्य करते हुए प्रान्त में इतिहास बनाया । जिसमे बेटियों के उत्थान, विकास, बालिका शिक्षा, रोजगार, आत्मनिर्भरता आदि के लिए कार्य किया । जिसे प्रान्तपाल द्वारा सराहा गया एवम जिला कलेक्टर द्वारा जिला स्तर पर सम्मानित किया गया । आभा गांधी का कार्य क्षेत्र राजस्थान एवम मध्यप्रदेश रहेगा जिसमे 205 से अधिक क्लब शामिल है । इस नियुक्ति पर पूर्व प्रान्तपाल लायन ओ एल दवे, लायन मणिलाल गर्ग, लायन सुधीर सोगानी, लायन आर के अजमेरा, लायन सतीश बंसल ने खुशी जाहिर करते हुऐ हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया । इस अवसर लायन आभा गांधी ने प्रान्तपाल का आभार व्यक्त करते हुए महिलाओ के आत्मनिर्भरता, रोजगार, शिक्षा, आत्मरक्षा आदि पर जोर देते हुए महिलाओ की विकास के लिए कार्य किये जायेंगे ।
0 टिप्पणियाँ