Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व पर्यावरण दिवस पर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

अजमेर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक अजमेर नवीन कुमार परसुरामका के द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय समीप स्थित जी.एल.ओ स्पोर्ट्स ग्राउंड में अपर मंडल रेल प्रबंधक आदित्य मंगल व संजीव कुमार व सभी शाखा अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । इसके साथ ही अजमेर मंडल के कोचिंग डिपो व अन्य रेलवे स्टेशनो, रनिंग रूम, एवं विभिन्न कार्यालयों पर भी रेल कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। 


अजमेर मंडल पर पर्यावरण के बचाने के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु “जैव विविधता” विषय पर निबंध, पेंटिंग व फोटोग्राफी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें रेलवे कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्यों ने घर से ही भाग लिया। इसके अतिरिक्त जैव विविधता के महत्व व इसको बनाए रखने हेतु जागरूकता से संबंधित वीडियो अजमेर व उदयपुर स्टेशन पर डिजिटल रेल म्युज़ियम पर प्रदर्शित किए गए। उपरोक्त सभी गतिविधियों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ