Ticker

6/recent/ticker-posts

वच्र्युअल योग कार्यक्रम से जुड़कर रह सकते है निरोग, बाबा रामदेव एवं कमलेश पटेल करेंगे मार्गदर्शन

अजमेर। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हार्डफुलनेस संस्था द्वारा आयोजित विश्वस्तरीय वच्र्युअल योग कार्यक्रम से जुड़कर व्यक्ति निरोग रह सकता है। इसमें बाबा रामदेव, कमलेश पटेल का सुबह 7 बजे मार्गदर्शन प्राप्त होगा। संगीत के साथ योग के लिए पं. जसराज एवं शंकर महादेवन भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।


हार्डफुलनेस संस्थान के अजमेर केन्द्र प्रभारी शैलेष गौड़ ने बताया कि संस्थान द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्वस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें डिजीडल के माध्यमों से जुड़ा जा सकता है। यह कार्यक्रम फेस बुक, यूट्यूब, ट्वीटर जैसे विविध प्लेट फार्मो पर विश्व के 160 देशों के लिए विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध रहेगा। हिन्दी, तमिल, तेलगु, बांग्ला, कन्नड़, गुजराती, मराठी जैसी भारतीय भाषाएं भी शामिल है।


उन्होंने बताया कि कोरोना के संक्रमण काल में यह वच्र्युअल योग, ध्यान एवं संगीत का कार्यक्रम व्यक्तियों की आन्तरिक शक्ति में वृद्धि करके निरोग रखने में उपयोगी सिद्ध होगा। इसे आस्था और सीएनएन जैसे चैनल भी प्रसारित करेंगे। इस कार्यक्रम में योग गुरू बाबा रामदेव, आध्यात्मिक मार्गदर्शक कमलेश पटेल, शास्त्राीय संगीत से जुड़े पंडित जसराज एवं गायक शंकर महादेवन सीधे जुडेंगे। इसके लिए https://heartfulness.org/en/international-yoga-day/ पर रजिस्ट्रेशन भी करवाया जा सकता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ