Ticker

6/recent/ticker-posts

टिड्डी नियत्रंण दल का किया सम्मान

अजमेर। द्वाराका नगर सांस्कृतिक मंच, वैशाली नगर द्वारा अजमेर जिले में आए टिड्डी दल का सफलतापूर्वक सफाया करने वाली कृषि विभाग की टीम का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना की गई।


द्वाराका नगर सांस्कृतिक दल के विजय सिंह ने बताया कि जिला टिड्डी नियंत्रण दल के प्रभारी एवं कृषि विभाग के उप निदेशक विजय कुमार शर्मा के साथ सहायक निदेशक कैलाश मेघवंशी, कृषि अधिकारी दिनेश झा, सतीश चौहान, संतोष तंवर, सचिन कापडे, गोपाल गेना, ड्राइवर सोहन एवं कंट्रोल रूम में तैनात सपना जैन, अलका चौधरी, विक्रम वर्मा, कैलाश चंद्र शर्मा, टीकम चंद एवं घनश्याम को साफा बंधवा कर एवं माल्यापर्ण कर स्वागत सम्मान किया गया।


उप निदेशक वी.के. शर्मा ने कहा कि टिड्डियों का सफाया शाम 6 बजे से तड़के सुबह तक किया जाता है। रातभर अलग-अलग टीमों में अधिकारी एवं कर्मचारी एक साथ मुस्तैदी से कार्य कर इस आपदा से निपट रहे हैं। पिछली 7-8 रातों से टिड्डी नियंत्रण दल के कार्मिक ठीक से सो भी नहीं पाए हैं।


इस अवसर पर द्वाराका नगर सांस्कृतिक मंच के उमेश वैष्णव, हनुमान सिंह, गोविन्द सिंह, राम परमेश्वर अग्रवाल, कूका, शिव शर्मा, श्रेयांश सिंह, सूरज, पुष्पा, प्रेमलता, चंचल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन विजय सिंह ने किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ