अजमेर। अजयनगर स्थित मीना मेंशन के परिसर में स्वामी टेऊराम महाराज का 134वां जन्मोत्सव सादगी से मनाया गया।
नानक गजवानी ने बताया सोशल डिस्टेंसी की पालना करते हुए साईं की आरती की गई। इस मौके पर कोरोना महामारी से बचाव व सुख शांति के लिए अरदास की गई।
हरीश गजवानी व मनोज झामनानी ने बताया कोरोना महामारी के चलते इस बार भव्य कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया व सादगी से पूजा-अर्चना करके सिंधी समाज के विकास के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया। अंत में दीपा पारवानी, लता जेठवानी, भारती देवी व हेमा दादी द्वारा प्रसाद का वितरण किया।
0 टिप्पणियाँ