Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधी समाज को प्रतिनिधित्व नहीं देने पर रोष

अजमेर। सरकार की ओर से लॉकडाउन के बाद मन्दिर खुलवाने के लिए गठित कमेटी में सिन्धी समाज के प्रतिनिधियों को नहीं लेने पर सिंधी दरबारों व झूलेलाल मन्दिरों के प्रतिनिधियों ने विज्ञप्ति जारी कर जिला प्रशासन व राज्य प्रशासन के विरुद्ध रोष प्रकट किया। विज्ञप्ति में बताया कि शहर के अलावा राज्यभर में सिन्धी समाज में चेटीचंड महोत्सव पर लॉकडाउन की पूर्ण पालना की थी। अब राज्य सरकार द्वारा जिला प्रशासन को दिये गये अधिकारों के तहत आयोजित बैठको में सिन्धी समाज के संतों महात्माओं व मन्दिरों के पदाधिकारियों को सम्मिलित नहीं करना प्रशासन की दोहरी मानसिकता का दर्शाता है । सरकार व जिला प्रशासन इस पर गंभीरता से विचार कर समाज को प्रतिनिधित्व प्रदान करे ।


रोष प्रकट करने वालो में झुलेलाल मन्दिर वैशाली नगर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, वैशाली सिन्धी सेवा समिति के अध्यक्ष जी डी वरिंदानी, भरतीय सिन्धु सभा के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तिर्थाणी, अध्यक्ष मोहन तुल्सियानी, नरेन्द्र बसरानी, आश्रम के सेवाधारी शंकर सबनानी, जतोई दरबार के राहुल थारानी, गोवर्धन मोटवानी, शंकर टिलवानी, वासुदेव गिदवानी, खुशी राम इसरानी, मुकेश आहूजा, ओम प्रकाश हिरानन्दानी आदि शामिल थे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ