Ticker

6/recent/ticker-posts

शहीद भगत सिंह उद्यान का होगा कायापलट : देवनानी

देवनानी ने विधायक कोष से स्वीकृत किये 5 लाख


शनिवार को मरम्मत कार्य का हुआ विधिवत शुभारंभ


अजमेर। वैशालीनगर के सेक्टर एक में स्थित शहीद भगत सिंह उद्यान का जल्द ही कायापलट होगा तथा यह नये व निखरे रूप में नजर आएगा। इसके लिए विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने अपने विधायक कोष से 5 लाख रूपये स्वीकृत किये है। उद्यान की मरम्मत कार्य का विधिवत शुभारम्भ शनिवार को विधायक देवनानी व महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने किया।


देवनानी ने बताया कि उद्यान की चारदिवारी व पाथ-वे क्षतिग्रस्त होने से आवासीय क्षेत्र में स्थित पार्क में रोजाना वाॅक, योगाभ्यास व व्यायाम के लिए आने वाले नागरिकों तथा बच्चों को खेलकूद करने में असुविधा हो रही थी। क्षेत्रीय विकास समिति की मांग पर उन्होंने उद्यान की सम्पूर्ण मरम्मत कराये जाने के लिए विधायक कोष से 5 लाख रूपये स्वीकृत किये।


कार्य के शुभारम्भ के अवसर पर भाजपा शहर जिला मंत्री राजकुमार ललवानी, विकास जैन, जयकिशन सोनी, सोनू रावत, राजेश भाटिया, गजेन्द्र शर्मा, चेतन अग्रवाल आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय विकास समिति के डाॅ. के.के. शर्मा, सुनील जैन, राजेन्द्र गांधी आदि उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ