Ticker

6/recent/ticker-posts

"सतर्क है राजस्थान, सतर्क है अजमेर" कोरोना से जागरूकता के लिए 21 से 30 तक महाअभियान

हर आदमी की कोरोना जागरूकता है महाउद्देश्य


अजमेर। कोरोना महामारी का सामुदायिक संक्रमण रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने 21 से 30 जून तक महाअभियान छेड़ने का निर्णय लिया है। इसके तहत पूरे जिले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएगी। जिला प्रशासन प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों से आमजन तक पहुंचेगा और उन्हें कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करेगा।


जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने आज सभी उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों, स्थानीय निकाय के अधिकारियों, पंचायती राज विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग सहित सभी विभागों को इस संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति तक जागरूकता का संदेश पहुंचाने का निर्णय लिया है। इसके तहत विभिन्न विभाग मिलकर 21 से 30 जून तक गांव, ढाणी, वार्ड, कस्बों और शहरों तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित करेंगे। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक व्यक्ति कोरोना महामारी से बचाव के लिए जरूरी उपायों को जीवन में अपनाए और दूसरों को भी प्रेरित करे।


उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोराना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं इससे बचाव के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों से आमजन को मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने के प्रति जाग्रत किया जाएगा। लॉकडाउन में लगातार छूट के बाद आरम्भ हुई व्यावसायिक एवं अन्य गतिविधियों के कारण संक्रमण का खतरा बढ रहा है। इसलिए नागरिकों को कोरोना के प्रति लापरवाही नहीं बरतने के लिए जागरूक किया जाएगा। इसमें ग्राम स्तर तक आंगनबाडी सहायिका, एएनएम, आशा सहयोगिनी, सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों के सहयोग से बैनर, पैम्पलेट सहित कोरोना को लेकर जागरूक करने वाली सामग्री घर-घर तक पहुंचाई जाएगी।


उन्होंने बताया कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इस विशेष जागरूकता अभियान के जिले में सहायक प्रभारी होंगे। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए उपलब्ध प्रचार सामग्री को घर-घर तक वितरण करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी भी अपने कार्मिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। विकास अधिकारी एवं नगरीय निकायों के अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र में प्रचार सामग्री का वितरण, पेस्टिंग एवं फिक्सिंग करवाएंगे तथा जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित करेंगे।


यह कार्यक्रम होंगे आयोजित


जिला कलेक्टर ने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत 21 जून को व्यायाम, योग, इम्यूनिटी इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। इसी तरह 22 जून से 30 जून तक लगातार ग्रामीण महिला जागरूकता अभियान, 23 जून को जागरूकता होर्डिंग्स डिस्पले, 24 जून को डिजिटल चित्र प्रतियोगिता, 25 जून को वार्ड पंच अभिमुखीकरण, हाथ धोना, मास्क, सैनेटाइजेशन जागरूकता, 26 जून को दीवारों पर नारा लेखन, 27 जून को डिजिटल गीत, कविता लेखन प्रतियोगिता, 28 जून को नरेगा श्रमिक जागरूकता कार्यक्रम, 29 जून को किसान जागरण कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण से बचाव तथा 30 जून को ऑनलाईन जनसम्पर्क द्वारा कोरोना बचाव जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ