जोधपुर। सरदारपुरा ए रोड स्थित गुरू दरबार में संत भाई हिम्मतसिंह का वार्षिकोत्सव श्रद्धा के साथ मनाया गया। दरबार संचालक किशोर लालचंदानी ने बताया कि इस अवसर गुरू ग्रंथ साहिब का वाचन किया गया तत्पश्चात् संत की मूर्ति पर भोग प्रसाद चढ़ाया गया। कोरोना के कारण अनुयायियों को घर में ही उत्सव मनाने की अपील की गई। कई श्रद्वालुओं ने अपने घरो में ही शाम को दीप प्रज्जवलित कर प्रसाद बाटा।
0 टिप्पणियाँ