अजमेर। राष्ट्रीय सिंधी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीमच से कमल वरधानी की अध्यक्षता में प्रथम अंतरराष्ट्रीय लॉक डाउन सम्मेलन ज़ूम पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।
राष्ट्रीय महासचिव और संचालक डॉ. लाल थदानी ने भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का परिचय देते हुए स्वागत किया और देश विदेश में बसे साथी जो प्रथम प्रयास में आई टी की अज्ञानता और जटिलता की वजह से जुड़ नहीं सके उन्हें शीघ्र आगामी बैठक में शामिल करने के लिए भरोसा दिया ।
देवास से युवा नेता मनोज राजानी ने राष्ट्रीय सिंधी समाज के इस सम्मेलन के आयोजन की बधाई देते हुए आह्वान किया कि अब समय की मांग है कि हम सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर अधिक से अधिक सक्रिय होकर राज्य और केंद्र सरकार को सिंधी समाज की समस्याओं से अवगत करावे और समय रहते उसे पूरा करने का प्रयास करें ।
सिंधी समाज के इकलौते सांसद शंकर लालवानी हालांकि मौजूद थे मगर वीडियो पर जुड़ नहीं सके उन्होंने ऑडियो के जरिए महासचिव मुकेश सचदेव (इंदौर) को शुभकामनाएं प्रेषित की । अमेरिका से यूरोलॉजिस्ट डॉ. मनोहर आहूजा जो मूलतः चित्तौड़गढ़ से है उन्होंने आयोजकों के इस प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि भारत और प्रधानमंत्री और राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कोरोना से निपटने की जो तैयारियां की हैं उसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है । आमजन को अन्यथा लाखों में जान गवानी पड़ती ।
युवा अध्यक्ष राजकुमार दरियानी (भीलवाड़ा) युवा संरक्षक हेमन्त भागवानी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशन वाधवानी, मनोहर सैनानी (उदयपुर) प्रदेशाध्यक्ष शंकर दानवानी (रायपुर) डाॅ ब्रजेश प्रियानी (सादङी) डाॅ दीक्षिता अजवानी ( दिल्ली) ने मिटिंग मे भाग लिया और सिन्धियत पर अपने विचार रखे । डॉ. मनोहर, डॉ. ओम आहूजा (अमेरिका),
डॉ. लाल और डॉ. दीपा थदानी, डॉ. जागृति ( सूरत) , डॉ. अनिल भाटिया (आयरलैंड ) कोराना वारियर्स के लिए सभी ने ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया । समापन में मशहूर गायिका विश्नी ईसरानी (गाधीधाम) ने अवाम की सलामती के लिए श्री झूलेलाल भगवान को पल्लव प्रार्थना की ।
GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw
AJMER MUSKAN NEWS
https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/
AJMER MUSKAN NEWS
http://www.youtube.com/c/AJMERMUSKANNEWS
0 टिप्पणियाँ