Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय प्रेम में जीवन बलिदान करने का एक प्रेरणादायी जीवन चरित्र महाराजा दाहरसेन : किशनाणी

जोधपुर। भारतीय सिंधु सभा राजस्थान द्वारा पूरे देश भर में सिंधुपति महाराजा दाहरसेन के जीवन चरित्र को प्रचार प्रसार करते हुए जिला इकाइयों के माध्यम से महाराजा दाहरसेन को श्रद्धा सुमन और पुष्पांजलि कार्यक्रमों को आयोजित किया गया । इसी क्रम में जोधपुर महानगर इकाई द्वारा पूज्य झूलेलाल मंदिर शक्ति नगर में पंचायत एवं सभा सदस्यों द्वारा श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम सोशल डिस्टेन्सिग के नियमों की पालना करते हुए आयोजित किया गया।


सभा अध्यक्ष लख्मीचंद किशनाणी ने बताया कि महाराजा दाहरसेन का जीवन चरित्र सिंधु जनों के लिए एक ऐसी प्रेरणादायी इतिहास है जो मूल रूप से देश प्रेम से जुड़ा है। इस अवसर पर शक्ति नगर पंचायत के तीरथ डोडवाणी ने कहा कि सिंधुपति महाराज दाहरसेन हमें सामाजिक जीवन में सबकी सहायता-सहयोग बनाए रखने की प्ररेणा देते हैं।


प्रदेश मंत्री डॉ. प्रदीप गेहाणी ने इस अवसर पर बताया कि महाराजा दाहरसेन के जीवन चरित्र पर आधारित ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम रखा गया जिसमें द्वितीय स्थान पर विजेता रहे जोधपुर के पुनीत को नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।


सभा के जिला मंत्री दिलीप मूलचंदानी ने भारतीय सिंधु सभा और महाराज दाहरसेन आधार से जुड़ी पठन सामग्री एवं फोल्डर प्रदान करते हुए बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सिंधु पति महाराजा दाहरसेन को पुष्पांजलि अर्पित की।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ