Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रभारी मंत्री से पेयजल सप्लाई व नालों की सफाई व्यवस्था को लेकर सेवादल ने की शिकायत

प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया का किया स्वागत


अजमेर। अजमेर शहर जिला कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में सेवादल कार्यकर्ताओं ने आज खान एवं गौपालन मंत्री तथा अजमेर जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया तथा मसूदा विधायक तथा कांग्रेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष राकेश पारीक के अजमेर आगमन पर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा अजमेर की बिगड़ती पेयजल सप्लाई व्यवस्था तथा अजमेर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न नालों की सफाई अव्यवस्था को लेकर ज्ञापन देकर शिकायत की।


कांग्रेस नेता शैलेन्द्र अग्रवाल ने मंत्री भाया को अवगत कराया कि बीसलपुर बांध में भरपूर पानी होने के बावजूद अजमेर में पेयजल सप्लाई व्यवस्था बिगड़ी हुई है, 48 से 72 घंटे के अंतराल से मात्र 1 घंटे दी जाने वाली पेयजल सप्लाई में भी पानी का प्रेशर इतना कम होता है कि उससे आम उपभोक्ता की जरूरत के हिसाब से पूर्ति नही हो पाती है। अग्रवाल ने भाया को बताया कि अतिशीघ्र ही मानसून आने वाला है परन्तु अभी तक अजमेर नगर निगम क्षेत्र के बड़े व छोटे नालों की पूरी तरह सफाई नही हुई है जिससे बरसात के समय निचले इलाकों में पानी भरने की तथा शहर में गंदगी फैलने की समस्या सामने आ सकती है।


अग्रवाल ने मंत्री से इन समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार कर इनका शीघ्र समाधान करने की मांग की है। भाया व पारीक का स्वागत करने व ज्ञापन देने वाले सेवादल कार्यकर्ताओं में मुख्य रूप से पुर्व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, प्रदेश संगठक विजय नागौरा, हरिप्रसाद जाटव, दौलत नावरिया, सम्पत कोठारी,आरिफ खान, अशोक सुकरिया, हुमायु खान, राजेन्द्र जादम, कमल कृपलानी, उमेश शर्मा, गुरुबख्शसिंह लबाना, हेमराज बारोलिया, नरेश मुद्गल, पीयूष सुराणा, दिलीप सामतानी, राजकुमार गर्ग, वेदप्रकाश धनवारिया, सुनील सोनी, पुनीत सांखला, सोहनलाल सामरिया व विपुल अग्रवाल आदि शामिल थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ