Ticker

6/recent/ticker-posts

पेट्रोल व डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि की निंदा

अजमेर अजमेर शहर जिला कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने केन्द्र सरकार द्वारा लगातार 6 दिन से पेट्रोल व डीजल की कीमतों में की जा रही वृद्धि की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे वापस लेने की मांग की है।


कांग्रेस नेता शैलेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल की कीमतों में 6 दिन से प्रतिदिन की जा रही वृद्वि से पेट्रोल व डीजल लगभग 4-4 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। अग्रवाल ने कहा कि अंतराष्ट्रीय बाजार में जब कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) की कीमतें कम हुई थी तो केन्द्र सरकार ने आमजन को राहत देने के बजाय एक्साइज ड्यूटी में बेतहाशा वृद्धि कर अपना खजाना भरने का काम किया तथा वर्तमान में पेट्रोल पर 33 रुपये व डीजल पर 32 रुपये एक्साइज ड्यूटी ली जा रही है।


अग्रवाल ने बयान में कहा कि 6 माह पूर्व कच्चा तेल 68 डॉलर प्रति बैरल था जो वर्तमान में 38 रुपये प्रति बैरल हो गया है वहीं पेट्रोल 6 माह पूर्व 79 रुपये प्रति लीटर था जो वर्तमान में 81 रुपये से भी अधिक तथा डीजल जो 6 माह पूर्व 73 रुपये प्रति लीटर था जो वर्तमान में लगभग 74 रुपये प्रति लीटर हो गया है अर्थात कच्चे तेल की कीमतों में भारी कमी का जो फायदा आमजन को मिलना चाहिए था वो सरकार ने मार्च व अप्रैल में दो बार एक्साइज ड्यूटी में बेतहाशा वृद्धि कर अपनी झोली में भर लिया। 


शैलेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि पेट्रोल, डीजल की कीमतों में वृद्धि से आमजन को काफी परेशानी होगी क्योंकि इससे ट्रांसपोर्टेशन सहित सभी चीजों की कीमतों में वृद्धि हो जाएगी तथा पहले से बेरोजगारी, बेतहाशा बढ़ रही महंगाई, बिगड़ती अर्थव्यवस्था एवं कोरोना कोविड19 महामारी के कारण लगाए गए लोकडाउन से प्रभावित लोगों को केन्द्र सरकार द्वारा नियमित रूप से की जा रही पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि से जीना दूभर हो जाएगा। अग्रवाल ने केंद्र सरकार से पेट्रोल डीजल की कीमतों में गत दिनों की गई वृद्वि को जनहित में तुरन्त प्रभाव से वापस लेने की मांग की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ