अजमेर। केरल प्रदेश में गर्भवती हथनी की हादसे में मृत्यु की पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज के पदाधिकारी घोर निंदा करते हुए जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध ठोस कानूनी कार्यवाही की मांग की।
पीयूसीएल प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष डीएल त्रिपाठी ने कहा कि मूक-बधिर एवं जो जुबान से अपनी बात नहीं बोल पाते हैं उन पशु पक्षियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकारों की होती है केरल सरकार एवं उससे संबंधित जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध शीघ्र से शीघ्र कानूनी कार्यवाही की मांग की जाती है। पीयूसीएल इकाई के महासचिव डॉक्टर अनंत भटनागर, संयुक्त सचिव रमेश लालवानी, सचिव कैरोल गीता, भंवरी देवी, सारिका, केशव राम, सिंघल अंजू, नयाल सिस्टर, अलविना, सागर मीणा, बदरुद्दीन कुरैशी, डॉ. सुरेश अग्रवाल, दीपा पारवानी सहित अन्य मिलकर केरल में हथिनी की मृत्यु की उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की।
0 टिप्पणियाँ