विश्व पर्यावरण दिवस पर दिया संदेश
अजमेर । विजयवर्गीय महिला मंडल की प्रदेशाध्यक्ष आभा गांधी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हमारा नैतिक दायित्व है । भावी पीढ़ी के लिए हमे आज से ही वातावरण को शुद्ध रखना होगा । साथ ही अधिकाधिक पेड़ लगा कर प्रकृति को बचाये रखना है। गांधी आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पलटन बाजार में महिला मंडल द्वारा पर्यावरण जगरूकता अभियान के शुभारंभ पर बोल रही थी । प्रदेश सचिव शारदा विजय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण सोशल डिस्टेंसी रखते हुए क्षेत्र के लोगो को पर्यावरण की रक्षा व सरंक्षण के लिए शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर निर्मला, अंकिता, तुलसी, रजनी, मोना, मंजू विजयवर्गीय सहित अन्य मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ