अजमेर। लॉकडाउन के दौरान अजमेर में आयोजित विभिन्न ऑनलाइन रचनात्मक और सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रशंसा की है। मुख्यमंत्री ने एक पत्र लिखकर पृथ्वीराज फाउंडेशन, अजमेर जिला प्रशासन और आयोजनों से जुड़ी समस्त संस्थाओ और विभागों की सराहना की है।
पृथ्वीराज फाउंडेशन और जिला प्रशासन को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि निश्चित ही इन गतिविधियों से सभी प्रतिभागियों को लॉकडाउन में कुछ रचनात्मक कार्य करने के साथ-साथ सकारात्मक ऊर्जा भी मिली होगी। उन्होंने आयोजकों को इस कार्य हेतु शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने भी लॉकडाउन में पृथ्वीराज फाउंडेशन के द्वारा की गई गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस दौरानविभिन्न अवसरों परफोटोग्राफी प्रतियोगिता, रचनात्मक लेखन, कविता लेखन, पेंटिंग प्रदर्शनी, हेरिटेज मोनुमेंट्स के चित्रों की प्रदर्शनी आदि आयोजित किये गए जिसमे अजमेर ही नहीं बल्कि बाहर के लोगो ने भी उत्साह दिखाया। उन्होंने पृथ्वीराज फाउंडेशन सहित आयोजन से जुड़ी सभी संस्थाओ और विभागों का आभार व्यक्त किया।
पृथ्वीराज फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. पूनम पांडे एवं सचिव दीपक शर्मा ने बताया कि इन आयोजन में उपवन संरक्षक सुदीप कौर, संग्रहालय अधीक्षक नीरज त्रिपाठी, इंटक अजमेर चैप्टल के श्री महेन्द्र विक्रम सिंह, लोक कला संस्थान के संजय कुमार सेठी, आकार आर्ट ग्रुप के लक्ष्य पाल सिंह राठौड़ आदि का सहयोग रहा।
पृथ्वीराज फाउंडेशन एवं जिला प्रशासन ने 27 मार्च को अजमेर स्थापना दिवसपर ऑनलाइन फोटोग्राफी, रचनात्मक लेखन, नारा लेखन के साथ, ड्राइंग चित्र और कविता लेखन प्रतियोगिताका आयोजन इंटेक अजमेर चैप्टर के साथ आयोजित की गयी। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग का सहयोग से अजमेर की विरासतों के प्रति जागरूकता फैलानेके उद्देश्य से विश्व विरासत दिवस के अवसर पर एक ऑनलाइन प्रदर्शनी भी की गयी।उप वनसंरक्षक कार्यालय अजमेर की सहभागिता में विश्व प्रवासी पक्षी दिवस पर ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमे 6 राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर 18मई को राज्य स्तरीय चित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें लॉकडाउन के चित्रों को प्रदर्शित कर राजस्थान के मशहूर कलाकारों ने अपने हुनर की छाप छोड़ी। इसी तरह एक और ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रदर्शनी 22मई को विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर आयोजित की गयी। इस प्रदर्शनी में अजमेर की जैव विविधता को छायाचित्रोंके माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इन आयोजनों में अनिल कुमार जैन, गिरीश बिन्दल, नदीम खान व कुसुम शर्मा आदि का सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ