Ticker

6/recent/ticker-posts

मूक पशुओं की सेवा सच्चा मानव धर्म : बंसल

भारत विकास परिषद अजयमेरु शाखा ने 300 गायों की खिलाई पोष्टिक हरी सब्जियां


अजमेर। भारत विकास परिषद अजयमेरु शाखा द्वारा वार्ड नं 58 झलकारी बाई सर्किल के पास अजमेर नगर निगम द्वारा संचालित कांजी हाउस में 300 से अधिक गौमाताओं को 729 किलो पोष्टिक ताज़ा सब्जियां अपने हाथों से अर्पण की।


शाखा अध्यक्ष हरीश पालीवाल ने बताया की इस अवसर पर शाखा संरक्षक समाजसेवी सतीश बंसल ने कहा कि इस भीषण गर्मी में मूक पशुओं की सेवा हम सभी को यथा शक्ति करनी चाहिए, बताया गया है कि गौमाता में अनेकों देवताओं का वास होता है इसलिए यदि मालिक ने हमे इस लायक बनाया तो खुले हाथो से आगे आना चाहिए। मिडिया प्रभारी अनुपम गोयल ने बताया की गौमाता को सब्जियों में पालक, ककडी, लोकी, काचरा, भिंडी, टिंडसी, तुराई आदि हाथों से वितरित कर सभी ने आनन्द की अनुभूति महसूस की। 


कार्यक्रम संयोजक शाखा संरक्षक महेंद्र जैन मित्तल व कोषाध्यक्ष राजेन्द्र मंगल ने बताया कि इस पुनीत कार्य मे धीरज गोयल, मास्टर कृतज्ञ, लतिका गोयल, ज्योत्सना जैन मित्तल, क्षेत्रीय पार्षद प्रकाश मेहरा, कैलाश अग्रवाल, सुशील कंदोई, शैलेश बंसल, शत्रुघन सिंह, कन्हैया कान्हा केटरिंग आदि का सहयोग रहा। शैलेश गुप्ता, संदीप सिंह, अनिल मेहता ने भी सेवाएं दी। शाखा सचिव हनुमान गर्ग ने सहयोगियों का आभार प्रकट किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ