Ticker

6/recent/ticker-posts

मोबाईल ओपीडी वैन से 38 हजार से अधिक मरीजों का उपचार

अजमेर। कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन के दौर में आमजन को मोबाईल ओपीडी वैन के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। जिले में अब तक 38 हजार से अधिक व्यक्तियों ने इससे लाभ प्राप्त किया है।


जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन से आमजन का आवागमन बाधित रहा। इसका प्रभाव चिकित्सकीय सेवाओं पर भी पड़ा। साथ ही अधिकतर चिकित्सा संशाधन कोरोना में लग गये। इस समय मोबाईल ओपीडी वैन से सामान्य बिमारियों का उपचार सुलभ करवाकर आमजन को राहत प्रदान की गई। इसके साथ-साथ मरीजों को निःशुल्क दवा एवं जांच भी उपलब्ध रही।


उन्होंने बताया कि मोबाइल वैन के माध्यम से 23 अप्रेल से अब तक जिले में 38 हजार 776 मरीजों का उपचार किया गया। इनमें 15 हजार 70 पुरूष, 18 हजार 423 महिलाएं तथा शेष बच्चे है। ओपीडी वैन पर दिखाने आए व्यक्तियों में से 65 को विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए रेफर किया गया। इस दौरान 6 हजार 550 जांचे भी की गई। इसके साथ साथ गर्भावस्था से संबंधित एएनसी के एक हजार 208 तथा पीएनसी 293 महिलाओं को राहत प्रदान की गई।


उन्होंने बताया कि मोबाइल वैन से कफ एवं ठंड से संबंधित 4 हजार 396, बुखार से संबंधित 856, डायबिटिज से संबंधित एक हजार 884 मरीजों का उपचार किया गया। इसी प्रकार हाईपरटेंशन के 2 हजार 617 तथा 13 किडनी के मरीजों का भी इलाज किया गया। इसके साथ-साथ अन्य सामान्य बीमारियों के 23 हजार 499 व्यक्तियों को भी चिकित्सकीय सलाह एवं दवा उपलब्ध करायी गई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ