अजमेर। लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को उनके घर के पास ही उपचार के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई मोबाईल ओपीडी वैन वरदान साबित हो रही है। ओपीडी वैन द्वारा सामान्य बीमारियों के मरीजों को उनके क्षेत्र में ही जाकर दवा व जांच की सुविधा दी जा रही है। अजमेर जिले में इन वैन के माध्यम से अब तक 39 हजार 559 मरीजों को उपचार दिया गया है।
जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन व कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में आमजन को उनके घर के पास चिकित्सा की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए अजमेर जिले में 15 ओपीडी वैन चलाई जा रही है। जो प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सामान्य बीमारियों के मरीजों को चिकित्सा, दवा एवं जांच की सुविधा देती है। जिले में विभिन्न स्थानों में यह वैन संचालित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अब तक 39 हजार 559 व्यक्तियों का उपचार मोबाईल ओपीडी वैन से किया गया । इन्हें चिकित्सा परामर्श, निःशुल्क दवा व निःशुल्क जांच का लाभ दिया जा रहा है। इनमें 15 हजार 446 पुरूष, 18 हजार 802 महिलाएं एवं 5311 बच्चे हैं। इस दौरान 6910 व्यक्तियों की जांच की गई। उपचार के लिए 80 व्यक्तियों को रैफर किया गया। इनमे से सर्दी जुकाम के 4676, बुखार के 944, मधुमेह के 1986, हाइपरटेंशन के 2799, किडनी संबंधी 14, एएनसी 1173, पीएनसी 260 तथा अन्य 24 हजार 313 थें।
GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw
AJMER MUSKAN NEWS
https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/
AJMER MUSKAN NEWS
http://www.youtube.com/c/AJMERMUSKANNEWS
0 टिप्पणियाँ