Ticker

6/recent/ticker-posts

महंत संतोषदास उदासीन को श्रद्धासुमन किये अर्पित

अजमेर। सिन्धी समाज के महान विभूति अखिल भारतीय सिन्धी साधू समाज के संरक्षक श्री मोहन धाम दरबार सिन्धू नगर इंदौर के महंत स्वामी संतोषदास उदासी का देवलोकगमन हो जाने के कारण सिन्धी समाज में शोक की लहर व्याप्त हो गई है। 


महंत स्वामी संतोषदास के ब्रह्मलीन होने पर अजमेर सिन्धी समाज के उदासीन बाबा हरदयाल दरबार ठठेरा चौक के संत स्वामी अशोक गाफिल एवं प्रकाश उदासी संत ने कहा है कि संत जीवो के कल्याण के लिए अवतार लेते है और कहा कि संत के जीवन काल में ही हमें चाहिये की उनकी शिक्षाओ को अपने जीवन में आत्मसात कर लें। अजमेर के सिन्धू ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष मंधाराम भिरयानी, राम खूबचन्दानी, पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी, अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, दरबार साहिब श्री राम विश्व धाम अजयनगर में महंत अर्जुनदास, झूलेलाल मन्दिर आशा गंज के लेखराज ठकुर, राजावीर साहिब दरबार दुर्गा माता मन्दिर के महंत टहलगिरी गोस्वामी, सतगुरू काॅलोनी में भगत चन्द्रप्रकाश, हरि ओम काॅलोनी चन्द्रवरदाई नगर के विख्यात गायक भगत ललित, नरेन्द्र मानकानी, नरेश मंगलानी, आर्य समाज के मंत्री चेतन मंगलानी, सिन्धी पंचायत के विधि सलाहकार एडवोकेट पदम लखानी, अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, राजेश झूरानी, व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के महासचिव गोविन्द लालवानी, सिन्धी संगीत समिति के अध्यक्ष धनश्याम भूरानी, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी, रमेश लख्यानी, धनश्याम गुवालानी, तरूण लालवानी,भगवान वरलानी, जयकिशन वतवानी, मनोज झामनानी, सिन्धी संगीत लेडिज क्लब की काजल जेठवानी, कुन्ती तोरानी, लता राजवानी, कुसुम मोटवानी, वर्षा माखीजानी तथा अन्य ने अखिल भारतीय सिन्धी साधू समाज के संरक्षक महंत संतोषदास के ब्रह्मलीन होने पर शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की मुक्ति की प्रार्थना की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ