Ticker

6/recent/ticker-posts

महाराज दाहरसेन बलिदान दिवस पर ऑनलाइन ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का शुभारंभ आज से 

जोधपुर। भारतीय सिन्धु सभा, राजस्थान व सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास एवं समारोह समिति, अजमेर की ओर से आनलाइन राष्ट्रीय सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता 2020 का आज शुभारंभ किया गया है।


प्रतियोगिता के संयोजक प्रदेश भाषा व साहित्य मंत्री डाॅ. प्रदीप गेहाणी (जोधपुर) को बनाया गया है, उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता निःशुल्क है, प्रतिभागी भारतवर्ष का कोई भी नागरिक इसमें भाग ले सकता है। सम्मिलित होने के लिये 10 जून 2020 तक आनलाइन उतर भिजवाये जा सकते हैं।


प्रदेश महामंत्री दिपेश सामनाणी ने बताया कि युवा पीढ़ी को राष्ट्ररक्षा में बलिदान हुये महाराजा दाहरसेन व उनके परिवार के त्याग के इतिहास की जानकारी के साथ अजमेर में स्थित सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक से सम्बंधित ज्ञान प्रश्नोतरी का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन के जीवन चरित्र पर प्रकाशित फोल्डर पर आधारित है। 


प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी ने प्रतियोगिता सम्बन्धी कोई भी जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 9214699906, 94607259099413135031 पर सम्पर्क कर सकेगें।


प्रदेश संगठन महामंत्री डाॅ. कैलाश शिवलाणी ने बताया कि विजेताओं को प्रथम पुरस्कार रूपये 2100/-, द्वितीय पुरस्कार रूपये 1100/-, तृतीय पुरस्कार रूपये 500/- व सांतवना पुरस्कार (11) रूपये 250/- का होगा। ऑनलाइन प्रतियोगिता होने से विजेताओ का चयन लाटरी द्वारा ही होगा। आयोजन संस्था के पदाधिकारी इनाम के हकदार नहीं होगें। 


आॅनलाइन बैठक में राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, लेखराज माधू, समारोह समिति के कंवल प्रकाश किशनानी, मोहन तुलस्यिाणी, महेश टेकचंदाणी, (अजमेर) नवल किशोर गुरनाणी, (जयपुर) घनश्याम हरवाणी, (श्रीगंगानगर) सुरेश कटारिया, (उदयपुर) गुलाबराय मीरंचदाणी, (भीलवाड़ा) गिरधारीलाल ज्ञानाणी, (खैरथल अलवर) मूलचंद तलरेजा, (कोटा) टीकम पारवाणी, श्याम आहूजा, (बीकानेर) राधाकिशन शिवनाणी (पाली) घनश्याम मेघवाणी (हनुमानगढ़) सम्मिलित थे।


GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN


https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw


AJMER MUSKAN NEWS


https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/


AJMER MUSKAN NEWS 


http://www.youtube.com/c/AJMERMUSKANNEWS


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ