Ticker

6/recent/ticker-posts

लॉकडाउन : अजमेर मंडल पर मालगाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

अजमेर। देश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति निर्बाद्ध बनी रहे इसके लिए अजमेर रेल मंडल मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। अजमेर मंडल का लॉक डाउन के बावजूद मॉल लदान और मालभाड़ा आय में शानदार प्रदर्शन रहा है | जून माह में अजमेर मंडल पर अब तक 3.3 लाख टन माल लदान किया गया है जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 1.7 लाख टन माल का ही लदान किया गया था | इस प्रकार इस अवधि में गत वर्ष की तुलना में लगभग दुगना माल लदान अजमेर मंडल पर किया गया | इस माल लदान से देश के विभिन्न कोनों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को सुदृढ़ बनाने में सहायता मिली । अजमेर मंडल पर सीमेंट, क्लींकर व रॉक फास्फेट आदि के 122 रैंकों के 5118 वैगन का लदान इस माह में 21 जून तक किया जा चुका है| जिन्हें देश के विभिन्न हिस्सों में पहुँचाया गया है । जब की गत वर्ष इसी अवधि में 66 रैक के 2762 वैगन का ही लदान किया गया था |


इसी प्रकार जून माह में अब तक प्रतिदिन 243.71 वैगन का लदान किया गया जबकि गतवर्ष की इसी अवधि में प्रतिदिन 131.52 वैगन का लदान ही किया गया था | इसी अवधि में मंडल पर मालगाड़ियों की औसत गति 37.80 किलोमीटर प्रति घंटा रही जो की गत वर्ष की इसी अवधि की औसत गति से 20.7 किलोमीटर प्रति घंटा अधिक है | जून माह में इस अवधि में मालगाड़ी प्रति दिन का इंटरचेंज आंकड़ा 97.8 दर्ज किया गया जबकि गतवर्ष इसी अवधि में मालगाड़ी प्रतिदिन का इंटरचेंज आंकड़ा 76.6 दर्ज किया गया था | 


इसी प्रकार माल लदान में उल्लेखनीय प्रदर्शन के फलस्वरूप इस वर्ष अप्रेल माह से अब तक (दिनांक 21 जून तक) 101.74 करोड़ रूपये की मालभाड़ा आय अर्जित की गयी है जो की गत वर्ष इसी अवधि के दौरान 78.53 करोड़ रूपये से 23.21 करोड़ रूपये अधिक है | इस प्रकार यह आय गतवर्ष की तुलना में 29.56 प्रतिशत अधिक रही | 


मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने संबंधित विभागों के कर्मचारिओं व अधिकारिओं को बधाई देते हुए इस प्रकार के प्रदर्शन को लगातार बनाये रखने का आह्वान किया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ