Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब वेस्ट की नई कार्यकारिणी की घोषणा

अजमेर । लायंस क्लब अजमेर वेस्ट के लाइनेस्टिक वर्ष 2020-21 के पदाधिकारियों की घोषणा की गई । नॉमिनेशन कमेटी के चैयरमेन पूर्व प्रान्तपाल लायन ओ एल दवे ने बताया कि पूरे विश्व में चल रही महामारी कोरोना के कारण लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा वर्तमान कार्यकरिणी को ही आगामी सत्र के लिए यथावत रखा है । उसी का अनुसरण करते हुए क्लब की वर्तमान कार्यकारिणी को ही आगामी सत्र के लिए घोषित किया गया है। प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि नई कार्यकारिणी का कार्यकाल एक जुलाई, 2020 से 30 जुन, 2021 तक रहेगा। शीघ्र ही प्रांतीय कार्यालय को नई कार्यकारिणी की सूचना भेजी जाएगी, ताकि समय पर डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टरी में प्रकाशित हो सके । उल्लेखनीय है कि क्लब के वर्तमान नेतृत्व ने वर्ष पर्यंत शानदार सेवा कार्य करते हुए प्रान्त में विशिष्ट पहचान बनाई । इसी तरह सभी के सहयोग से आगामी नए सत्र में भी प्रान्त में नए आयाम स्थापित करेगा । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ