Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना योद्धा पुलिस कर्मियों का किया सम्मान, थाना अधिकारी को सौंपी सुरक्षा सामग्री

अजमेर। कोरोना वायरस संक्रमण में अपनी जान को जोखिम में डाल कर कार्य करने वाले कोरोना कर्मवीर योद्धा पुलिसकर्मियों का आज सेंट विल्फ्रेड ग्रुप ऑफ कॉलेज के सचिव केशव भडाया के निर्देशनुसार साफा व शॉल पहना कर सम्मना किया गया। सेंट विल्फ्रेड कॉलेज के को ऑर्डिनेटर विकास शर्मा ने बताया की सेंट विल्फ्रेड कॉलेज अजमेर की और से कर्मवीर योद्धा पुलिसकर्मियों के लिए गेगल थाना अधिकारी नंदू सिंह को पुलिसकर्मियों के लिए सेनिटाइज़र और फेस मास्क भेंट कर होंसला अफजाई की गई। इस अवसर पर कॉलेज के डीन अभिनव कश्यप, कपिल सारस्वत और ललित खत्री मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ