Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना वॉरियर्स जिला पुलिस का सिन्धु भवन पर किया अभिनंदन



अजमेर। पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचशील नगर अजमेर द्वारा रविवार को सिन्धु भवन पर कोरोना वॉरियर्स डीवाई एसपी डॉ. प्रियंका रघुवंशी, सीआई क्रिश्चियन गंज दिनेश कुमावत, टीआई सुनीता गुर्जर एवं पुलिस कर्मियों का अभिनंदन किया गया।


गत 70 दिनों से कोविड 19 के संक्रमण काल में अजमेर जिले के पुलिसकर्मियों ने अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए दिन रात परिश्रम करके अजमेर जिले की जनता को इस संक्रमण से बचाया है। इस आदर्श कार्यशैली के लिए अजमेर का प्रत्येक नागरिक अपने जिले के पुलिस विभाग को सैल्यूट करना चाहता है।


पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचशील नगर के अध्यक्ष राधा किशन आहूजा, मोहन चेलानी, महेंद्र तिर्थानी, मनोज आहूजा, ने बताया कि पुलिस अधिकारी, पुलिस दस्ते के साथ पंचशील नगर बी ब्लॉक में मार्च निकाला जिसका कॉलोनी वासियों ने पुष्पवर्षा और तालियों से अभिनंदन किया।


पुलिस मार्च के सिंधु भवन पर पहुंचने पर अध्यक्ष राधाकिशन आहूजा, उपाध्यक्ष मोहन चेलाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थणी सचिव मनोज कुमार मेघाणी, नरेश राघानी, अजीत मूलानी, गोपीचन्द पारवानी, विजय आलंमचन्दनी, कमल मोतियानी, जयप्रकाश मूलानी, सोभराज विधानी, भगवान वरलानी, लक्ष्मण दास लखयानी, नानक खानचंदानी, मूलचंद केवलानी, मुकेश आहूजा और महिला मंडल की कांता मोतियानी, कमला विधानी, सरिता रूपानी, माला टेवानी, कंचन हरवानी, पूजा तोलवानी, आशा केशवानी, जानकी मसंद, तारा पारवानी एवं सदस्यों ने पुलिस प्रशासन को सिन्धु भवन की ओर से स्मृति चिन्ह, शाल, साफा बांधकर पुष्प देकर उनका सम्मान तथा अभिनंदन किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ